चेन्नई, एजेंसियां। Kamal Haasan हाल ही में चेन्नई में कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन 2’ का ऑडियो लॉन्च इवेंट होस्ट किया गया।
इवेंट में फिल्म के डायरेक्टर शंकर, एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, ब्रह्मानंदम, गुलशन ग्रोवर और म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर भी शामिल हुए।
खुद कमल हासन ने इस इवेंट में ग्रैंड एंट्री ली। इस दौरान उन्होंने स्टेज पर फिल्म के साथ-साथ पॉलिटिक्स पर भी बात की।
भारतीय होने का मतलब
कमल ने पूछा कि आज के समय में भारतीय होने का क्या मतलब है? साथ ही उन्होंने सदियों पुरानी ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति के बारे में बात की और सवाल किया कि एक तमिलियन को देश पर शासन क्यों नहीं करना चाहिए?
कमल ने शुरुआत में डायरेक्टर शंकर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आमतौर पर साउथ में किसी एक्टर के रिजेक्ट करने के बाद कोई डायरेक्टर दोबारा उनके पास फिल्म लेकर नहीं जाता पर शंकर उनमें से नहीं हैं।
वहीं फिल्म ‘इंडियन 2’ के प्रोड्यूसर सुभाषकरण के बारे में कमल ने कहा कि उन्होंने अभी तक फिल्म की झलक भी नहीं देखी है पर उन्हें हम पर पूरा भरोसा है।
कमल ने पॉलिटिक्स पर बात करते हुए कहा कि अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो वाली नीति अब इस देश में काम नहीं करेगी।
अंग्रेजों के पास तो अपनी नीति फेल होने के बाद वापस लौटने के लिए अपना घर था। पर अगर यहां रहने वाले लोगों ने ऐसा कुछ करने की कोशिश की तो वो याद रखें कि उनके पास लौटने के लिए कोई जगह भी नहीं होगी।
पहले तमिलियन फिर इंडियन
कमल ने कहा कि ‘मैं पहले तमिलियन हूं और फिर इंडियन हूं। यह मेरी पहचान है और आपकी भी। एक तमिलियन जानता है कि कब शांत रहना है और कब नहीं।
इससे पहले भी मैंने इस बारे में कुछ कहा था और मैं मुसीबत में पड़ गया था। लेकिन अब मैं इसके बारे में चिंता नहीं करता क्योंकि मुझे नस पर चोट करनी है।
तमिलियन करे देश पर राज
ऐसा दिन क्यों नहीं आना चाहिए जब कोई भारत पर तमिलियन राज करे?
बताते चलें कि शंकर निर्देशित ‘इंडियन 2’ में कमल के अलावा काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह 12 जुलाई को रिलीज होनी है।
इसे भी पढ़ें
बोले चुनाव आयुक्त-लोकसभा चुनाव में भारत ने बनाया विश्व रिकार्ड, 64.2 करोड़ लोगों ने डाले वोट