Big change in TMC:
कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लोकसभा में बड़ा राजनीतिक फेरबदल करते हुए वरिष्ठ नेता कल्याण बनर्जी को टीएमसी के चीफ व्हिप पद से हटा दिया है। उनकी जगह काकोली घोष दस्तीदार को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि शताब्दी रॉय को पार्टी का डिप्टी लीडर नियुक्त किया गया है।
टीएमसी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि कल्याण बनर्जी ने 4 अगस्त को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने स्वीकार कर लिया। साथ ही उनके योगदान के लिए धन्यवाद भी दिया गया।
अंदरूनी कलह की झलक
पिछले कुछ समय से पार्टी के भीतर मतभेद और टकराव की खबरें सामने आ रही थीं। कल्याण बनर्जी ने अपने इस्तीफे में आरोप लगाया कि उन्हें सांसदों के बीच समन्वय की कमी के लिए दोषी ठहराया गया, जबकि कुछ सांसद तो संसद में शायद ही आते हैं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि अपमानित किए जाने के बावजूद पार्टी ने विरोधी पर कार्रवाई नहीं की।
कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच तकरार
टीएमसी में कल्याण बनर्जी और सांसद महुआ मोइत्रा के बीच जुबानी जंग चल रही है। दोनों नेता एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगा चुके हैं। पार्टी के भीतर विवाद के चलते ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी अब 7 अगस्त को दोनों नेताओं से मुलाकात कर मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे।
इसे भी पढ़े