शिबू और रूपी सोरेन से मिला आशीर्वाद
रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपनी राजनीतिक पारी का आगाज करने जा रही हैं।
लोकसभा चुनाव के साथ गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए सोमवार को कल्पना सोरेन अपना नामांकन करेंगी।
अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने से पहले झामुमो प्रमुख और ससुर शिबू सोरेन तथा सास रूपी सोरेन का उन्होंने आशीर्वाद ले लिया है।
नामांकन से पहले हेमंत सोरेन के एक्स पर कल्पना ने हुंकार भी भर दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि आंदोलन, संघर्ष और शहादत से बने विशाल वृक्ष का नाम है झामुमो।
झारखंडवासियों के हक-अधिकार के लिए अंतिम सांस तक लड़ने वाले संघर्ष का नाम है झामुमो।
झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने उन्हें गांडेय विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने का निर्देश दिया है।
उपचुनाव के लिए झामुमो के तीर-कमान की शक्ति के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व बाबा, मां और दीदी का आशीर्वाद लिया।
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी द्वारा मुझे गांडेय विधानसभा उपचुनाव लड़ने का निर्देश दिया गया है।
कल्पना ने साथ ही यह भी लिखा कि वह झामुमो की सिपाही के रूप में झारखंड और गांडेय विधानसभा क्षेत्र की जनता के हक-अधिकार के लिए जीवनपर्यंत कार्य करेंगी।
आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद के साथ आने वाले वक्त में गांडेय की तस्वीर बदली जाएगी।
झारखण्डी अधिकार के लिए हेमन्त जी केंद्र सरकार से लड़े, यही तानाशाही ताकतों को पसंद नहीं आया।
तानशाही ताकतों को पसंद नहीं आता कि कोई अपने लोगों के हक-अधिकार के लिए उनके सामने आवाज उठाए। यही कारण है हेमन्त जी को बेवजह जेल में बंद कर दिया गया।
बता दें कि गांडेय सीट झामुमो के सरफराज अहमद के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है जिस पर लोकसभा चुनाव के साथ ही यहां उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है।
सरफराज अहमद इस्तीफा के बाद राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें