रांची। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने मतदान कर लिया है। उन्होंने रांची के संत फासिंस स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने बूथ पर लाइन में लगकर एक आम वोटर की तरह अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
वोट देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार इंडी गठबंधन की लहर है।
जनता ही जेल का ताला खोलेगी और हमारा नेता बाहर निकलेगा। उन्होंने वोटरों से घर से निकल कर मतदान करने की अपील भी की।
इसे भी पढ़ें
वोटिंग अपडेटः झारखंड में 11 बजे तक 27.80 प्रतिशत मतदान, गिरिडीह वोटिंग में आगे