रांची। गांडेय से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से होटवार जेल में मुलाकात की है।
उनके साथ झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी हेमंत सोरेन से मिलने गये थे। इस मुलाकात के बाद से ही सियासी गलियारे में हलचल बढ़ गई है।
काफी अहम मानी जा रही ये मुलाकात
यह मुलाकात कई मायनों में अहम है। इस मुलाकात के दौरान तीनों के बीच अहम मुद्दों को लेकर बातचीत की चर्चा है।
दरअसल जेल में बंद झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद एक मंत्री पद खाली हुआ है।
विधायक दल के नेता का भी पद खाली है। ऐसे में नये मंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर भी बातचीत हुई हो, इसके कयास लग रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी कई बार कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन से मिलने होटवार जेल जाती रहती हैं।
कभी-कभी राज्य के मुख्य़मंत्री चंपाई सोरेन भी हेमंत सोरेन से मुलाकात करने पहुंचते हैं। इस दौरान राज्य की वर्तमान स्थिति को लेकर बातचीत होती है।
इसे भी पढ़ें
कल्पना सोरेन ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बच्चों की लगाई क्लास