रांची। कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा का उपचुनाव जीत गई हैं। वह 26760 वोट से उपचुनाव जीत चुकी हैं।
उन्होंने बीजेपी के दिलीप वर्मा को हराया है। बता दें कि पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान कल्पना सबसे बड़ी स्टार प्रचारक के रूप में उभरकर सामने आई हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने के बाद से ही कल्पना सोरेन चुनावी प्रचार में लगी थीं। वह लगातार जनता के बीच जाकर प्रचार प्रसार कर रही थीं।
इस सीट पर इंडी गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना सोरेन और भाजपा की ओर से दिलीप वर्मा के बीच मुकाबला था।
बता दें कि मतगणना शुरू होने के बाद पहले-दूसरे राउंड में भाजपा के प्रत्याशी दिलीप वर्मा बढ़त बनाए हुए थे।
कुछ देर के बाद कल्पना सोरेन ने बढ़त बनानी शुरू कर दी और देखते ही देखते उन्होंने जीत हासिल कर ली।
इसे भी पढ़ें