गिरिडीह। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रहीं हैं।
उपचुनाव के लिए सोमवार को जारी वोटिंग के बीच उन्होंने मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चुनावी मुद्दे पर कुछ नहीं कहा।
उनकी जीत के बारे में जब पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह तो 4 जून को ही पता चलेगा। कहा कि सड़क, सिंचाई, पेयजल और डिग्री कॉलेज यहां के लोगों की मांग है।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए जब मैं यहां आई, तो लोगों ने बताया कि यहां डिग्री कॉलेज नहीं है।
मैं अगर विधायक बनती हूं, तो सबसे पहले बेटियों के लिए एक डिग्री कॉलेज खोलूंगी। गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग के दौरान मतदान केंद्रों के बाहर कल्पना सोरेन ने महिलाओं से भी बात की।
इस दौरान उन्होंने बूथ के बाहर लाइन में खड़े लोगों का अभिवादन भी किया।
इसे भी पढ़ें