World Cup final:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने चीन के नानजिंग में आयोजित विश्व कप फाइनल में इतिहास रचते हुए कांस्य पदक जीता। यह उपलब्धि उन्हें भारत की पहली महिला कंपाउंड आर्चरी विश्व कप फाइनल पदक विजेता बनाती है।
ज्योति ने कांस्य पदक मुकाबले में ब्रिटेन की विश्व रैंकिंग नंबर दो खिलाड़ी एला गिब्सन को 150-145 से हराया। इस मैच में उन्होंने पांच एंड में लगातार 15 परफेक्ट तीर मारे और अपनी शानदार वापसी से पोडियम सुनिश्चित किया। ज्योति ने कहा, “यह मेरे करियर का अब तक का सबसे यादगार अनुभव है।” क्वार्टरफाइनल में ज्योति ने अमेरिका की एलेक्सिस रूइज को 143-140 से हराकर अच्छा प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में उन्हें मेक्सिको की विश्व नंबर 1 एंड्रिया बेसेरा से 143-145 की करीबी हार का सामना करना पड़ा। हार के बावजूद उन्होंने संयम और मानसिक मजबूती दिखाई।
ज्योति की यह विश्व कप फाइनल में तीसरी उपस्थिति थी। उन्होंने इससे पहले 2022 के Tlaxcala और 2023 के हर्मोसिल्लो संस्करणों में भाग लिया था, लेकिन दोनों बार शुरुआती दौर में बाहर हो गई थीं। भारतीय टीम के अन्य प्रदर्शन की बात करें तो महिला कंपाउंड श्रेणी में मधुरा धमांगांवकर पहले दौर में बाहर हो गईं, जबकि पुरुष कंपाउंड में ऋषभ यादव का मुकाबला दक्षिण कोरिया के किम जोंघो से आज होगा। रिकर्व श्रेणी में कोई भी भारतीय खिलाड़ी क्वालीफाई नहीं कर पाया।
इसे भी पढ़ें