जमशेदपुर: जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक मंगल कालिंदी शनिवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे।
उन्होंने भगवान वेंकटेश स्वामी के दर्शन-पूजन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर की विधि पूर्वक पूजा-अर्चना की और अपने सिर के बाल दान
बताया गया कि विधायक मंगल कालिंदी ने तिरुपति बालाजी को बाल दान करने की मन्नत मानी थी। उनके साथ झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता सरबजोत भाटिया ने भी भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किये।
मंगल कालिंदनी जुगसलाई विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद उन्हें क्षेत्र में काम कारने के लिए ऊर्जा प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें