रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़ाई अंचल के पूर्व राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ गई है।
अब ये दोनों 7 मार्च तक जेल में रहेंगे। जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाई अंचल के राजस्व कर्मचारी रहे भानु प्रताप की 7 मार्च तक ज्यूडिशियल कस्टडी कोर्ट ने बढ़ा दी है।
गुरुवार को पीएलएमए कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों की कोर्ट में पेशी हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 14 दिनों तक दोनों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने का आदेश सुनाया।
बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने वाली याचिका को भी पीएमएलए कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
इसके पहले हेमंत सोरेन को 5 फरवरी को चंपई सोरेन सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति कोर्ट ने दी थी, जिसके बाद उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लिया था।
इसे भी पढ़ें
संयुक्त किसान मोर्चा कल मनायेगा ब्लैक डे, 26 को निकलेगा ट्रैक्टर मार्च