JSSC:
रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने दो बड़ी प्रतियोगिता परीक्षाओं, झारखंड तकनीकी/विशेष स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 और झारखंड पारा मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के 40,000 से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए हैं। आयोग ने इसके पीछे का कारण बताते हुए, तकनीकी खामियों और निर्धारित शर्तों को पूरा न करने वाले आवेदनों को अमान्य घोषित किया है।
JSSC: तकनीकी स्नातक स्तरीय परीक्षा में रद्द हुए आवेदन
इस परीक्षा के लिए कुल 10,466 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से…
- 9,869 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करने के बाद शुल्क जमा नहीं किया।
- 282 अभ्यर्थियों ने अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया।
- 117 अभ्यर्थियों के नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि एक जैसी पाई गई, जिससे उनकी पहचान को लेकर संदेह उत्पन्न हुआ।
पारा मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा में रद्द हुए आवेदन
इस परीक्षा के अंतर्गत 30,087 आवेदनों को रद्द किया गया: - 25,083 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन के बाद शुल्क का भुगतान नहीं किया।
- 189 अभ्यर्थियों ने फोटो और हस्ताक्षर समय पर अपलोड नहीं किए।
- 95 अभ्यर्थियों के नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि समान पाए गए।
पर्यवेक्षक एवं समकक्ष पदों के आवेदनों पर भी गिरी गाज
जेएसएससी ने पहले ही पर्यवेक्षक और समकक्ष पदों को इस भर्ती प्रक्रिया से हटा दिया था। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले 117 अभ्यर्थियों के आवेदन भी रद्द कर दिए गए हैं।
आयोग की अपील
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आवेदन करते समय सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और दस्तावेज़ों को सही ढंग से अपलोड करें। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि और अन्य नियमों का पालन न करने पर आवेदन स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
JSSC – CGL Paper Leak: JSSC-CGL पेपर लीक केस में CID ने दाखिल की चार्जशीट