JSSC Teacher Recruitment 2025: 1,373 पदों पर आवेदन शुरू, जानें कैसे करें आवेदन [JSSC Teacher Recruitment 2025: Applications started for 1,373 posts, know how to apply]

0
45

JSSC Teacher Recruitment 2025:

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने माध्यमिक शिक्षक के 1,373 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। इस भर्ती को पहले तकनीकी कारणों से स्थगित किया गया था, लेकिन अब नई तारीखों के अनुसार उम्मीदवार 27 जून से 27 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में पारंपरिक विषयों के साथ-साथ कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और डेटा साइंस जैसे आधुनिक विषयों के लिए भी पद निर्धारित किए गए हैं। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-6 के अनुसार 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा।

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां :

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 27 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 27 जुलाई 2025 (मध्य रात्रि तक)
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 29 जुलाई 2025 (मध्य रात्रि तक)
फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025 (मध्य रात्रि तक)
आवेदन फॉर्म में संशोधन की तिथि: 2 अगस्त से 4 अगस्त 2025

शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा:

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) से मान्यता प्राप्त बीएड/बी.ए.एड. डिग्री होनी चाहिए। अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष है, जो कि श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।

इसे भी पढ़ें

JSSC: झारखंड JSSC ने 40,000 से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन किए रद्द 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here