JSSC exam results news:
रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) परीक्षा 2025 का संशोधित अतिरिक्त परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने बताया कि इस नए परिणाम में पारा और नॉन-पारा दोनों श्रेणियों के 129 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इससे पहले जारी संशोधित परिणाम में 4333 उम्मीदवार सफल हुए थे, जिससे अब कुल सफल अभ्यर्थियों की संख्या 4462 हो गई है।
आयोग के अनुसार
हालांकि, सफलता की यह संख्या अभी भी झारखंड में शिक्षकों की भारी कमी को पूरा नहीं कर पा रही है। आयोग के अनुसार, राज्य में अब भी 6538 सहायक आचार्य के पद खाली हैं। यह संशोधन सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाईकोर्ट के आदेशों के अनुरूप किया गया है। कुछ उम्मीदवारों के परिणाम अब भी समीक्षा में हैं और उनके संबंध में आगे निर्णय लिया जाएगा।
जिलावार सफल उम्मीदवारों की संख्या
नए परिणाम के अनुसार, गिरिडीह जिला से सबसे अधिक 34 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। इसके अलावा दुमका से 20, चतरा और जामताड़ा से 13-13, पाकुड़ से 9, लोहरदगा और साहिबगंज से 6-6 उम्मीदवार सफल हुए हैं। वहीं धनबाद, रामगढ़ और रांची से केवल एक-एक उम्मीदवार को सफलता मिली है।
आयोग ने कहा
आयोग ने कहा कि संशोधित सूची को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अपने परिणाम www.jssc.nic.in पर देख सकते हैं। यह संशोधन प्रक्रिया झारखंड में लंबे समय से चल रही शिक्षक बहाली प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा में एक और कदम है, हालांकि हजारों पद अब भी रिक्त हैं और अगली चरण की भर्ती प्रक्रिया की प्रतीक्षा जारी है।
इसे भी पढ़ें
JSSC Exam Calendar: झारखंड में 975 दारोगा की होगी भर्ती, जेएसएससी ने 38988 पदों के लिए जारी किया परीक्षा कैलेंडर