JSSC postpones exam:
रांची। झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित एवं बैकलॉग) के अभ्यर्थी उस समय परेशान बो हो गये, जब एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के बाद पता चला कि यह परीक्षा स्थगित हो गई है। दरअसल, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) इस परीक्षा को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 9 से 16 अक्टूबर 2025 के बीच होनी थी। जेएसएससी ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि परीक्षा को अपरिहार्य तकनीकी कारणों से स्थगित किया गया है। आयोग ने कहा कि परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी।
दूर दराज के जिलों से पहुंचे थे छात्रः
परीक्षा स्थगन की सूचना ऐसे समय में आई जब कई अभ्यर्थी पहले ही अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके थे। कुछ छात्र दूर-दराज के जिलों से आ चुके थे और होटलों या छात्रावासों में रुके हुए थे। अचानक परीक्षा रद्द होने की सूचना से उनमें नाराजगी और मायूसी देखी गई।
जेएसएससी ने तकनीकी कारणों का दिया हवालाः
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है: “दिनांक 09.10.2025 से 16.10.2025 तक आयोजित होने वाली झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित एवं बैकलॉग) को अपरिहार्य तकनीकी कारणों से तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है। अगली तिथि की सूचना यथाशीघ्र प्रकाशित की जाएगी।”
इसे भी पढ़ें
DGP Anurag Gupta:डीजीपी अनुराग गुप्ता को मिलेगा प्रोविजनल पे-स्लीप