रांची। जेएसएससी द्वारा ली जानेवाली स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा के फिर से टलने का आसार हैं। इस सीजीएल परीक्षा पर संशय बना हुआ है। 28 जनवरी को होनेवाली इस परीक्षा के लिे अब केंद्रों का निर्धारण नहीं हो सका है। आयोग ने इसे लेकर कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग से मदद मांगी है।
अब तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण नहीं
आयोग को अब तक पलामू, साहिबगंज, गढ़वा, बोकारो, धनवाद, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम को छोड़ 17 जिलों से परीक्षा केंद्र और सीट की जानकारी नहीं मिली है। आयोग ने आग्रह किया है कि विभाग अपने स्तर से इन जिलों के डीसी को निर्देश दे, ताकि परीक्षा का आयोजन समय पर हो सके। जेएसएससी परीक्षा आयोजित करेगा या नहीं, इसे लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं 63,9900 अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं कि परीक्षा कब होगी।
परीक्षा टलने की आशंका बढ़ी
कार्मिक विभाग ने इस मामले में किनारा करते हुए नियमों की व्याख्या कर दी है। ऐसे में फिर परीक्षा टलने की आशंका बढ़ गई है। कार्मिक सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो ने आयोग को कहा है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (संशोधन) अधिनियम 2011की धारा 6 (दो) के अनुसार आयोग को यह अधिकार है कि परीक्षा का संचालन खुद या बाहरी स्रोत से आंशिक या पूर्ण रूप से करा सके। इसलिए, आयोग के पदाधिकारी संबंधित जिलों के डसी व जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात कर समस्या का निराकरण करें।
28 जनवरी से होनी है परीक्षा
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की सचिवालय सहायक (सीजीएल) की परीक्षा 28 जनवरी और 4 फरवरी को होगी। इस संबंध में जेएसएससी की ओर से पत्र जारी किया गया है। यह परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहले यह परीक्षा 16 और 17 दिसंबर को होनी थी, लेकिन किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया था। इस ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी काफी समय से परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
पूर्व विधायक से ईडी ने की पूछताछ