JSSC Exam Calendar:
रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 38,988 पदों के लिए वर्ष 2025-26 में आयोजित होनेवाली प्रतियोगता परीक्षाओं तथा इसके परिणाम जारी होने की संभावित तिथियों की घोषणा कर दी हैं।
आयोग ने कुल 13 प्रतियोगिता परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया, जिनमें कई परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं तथा उनका परिणाम प्रकाशित होना है। आयोग ने मई तथा जून माह में दो प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी होने की सूचना भी दी है।
JSSC Exam Calendar: शिक्षकों की दोबारा होगी नियुक्ति परीक्षाः
आयोग द्वारा जारी कैलेंडर में कहा गया है कि पिछले वर्ष अगस्त माह में संपन्न झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पत्र-दो (पंचपरगनिया एवं कुरमाली) तथा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पत्र-चार (उर्दू) की दोबारा परीक्षा जून माह में होगी।
JSSC Exam Calendar: रद्द हो गई थी परीक्षाः
पूर्व में इन विषयों की परीक्षा रद कर दी गई थी। इन दोनों विषयों की परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए इस वर्ष अगस्त से नवंबर माह तक परिणाम जारी होगा।
वहीं, इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए परिणाम अगले वर्ष जनवरी माह में जारी होगा। इस तरह, इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्यों की नियुक्ति अगले वर्ष ही हो पाएगी। बता दें कि दोनों श्रेणी में कुल 26,001 पदों के लिए नियुक्ति होनी है।
JSSC Exam Calendar: मई में जारी होगा महिला पर्यवेक्षिका तथा जुलाई में मैट्रिक स्तरीय परीक्षा का परिणामः
कुल 488 पदों के लिए आयोजित की जा चुकी झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का परिणाम मई माह में जारी होगा। इसी तरह, 455 पदों के लिए पिछले वर्ष 29 सितंबर को संपन्न मैट्रिक स्तर प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का परिणाम जुलाई माह में प्रकाशित होगा।
कुल 580 पदों के लिए झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023 जुलाई माह में संभावित है तथा नवंबर में इसका परिणाम जारी होगा झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के संबंध में कहा गया है कि गृह विभाग द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण के आयोजन के बाद इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है। इस परीक्षा के माध्यम से 4,919 आरक्षियों की नियुक्ति होनी है।
JSSC Exam Calendar: अगले माह 975 पुलिस अवर निरीक्षक के लिए निकलेगी बहालीः
अगले माह झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के लिए विज्ञापन जारी होगा। अक्टूबर-2025 में यह परीक्षा संभावित है, जबकि अगले वर्ष जनवरी में इसका परिणाम जारी होगा। यह परीक्षा कुल 975 पदों के लिए आयोजित की जाएगी।
इसी तरह, झारखंड स्नातक (तकनीकी/विशिष्ट) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के लिए जून माह में विज्ञापन जारी होगा। कुल 695 पदां के लिए यह परीक्षा इसी वर्ष नवंबर माह में आयोजित होगी तथा अगले वर्ष फरवरी माह में परिणाम जारी होगा।
JSSC Exam Calendar: अन्य परीक्षाओं की संभावित तिथियाः
प्रतियोगिता परीक्षा परीक्षा का आयोजन परिणाम प्रकाशन कुल पद
झारखंड पारामेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 जून-2025 सितंबर-2025 2,532
इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिन्दी टंकण अर्हता धारक पद) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अगस्त-2025 दिसंबर-2025 863
झारखंड सचिवालय आशुलिपिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2024 जुलाई-2025 नवंबर-2025 455
झारखंड स्नातक (तकनीकी/विशिष्ट) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 जून-2025 अक्टूबर-2025 492
झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रतियोगिता परीक्षा-2024 अगस्त-2025 नवंबर-2025 510
झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा- 2025
इसे भी पढ़ें
MPSOS 2025: मध्य प्रदेश ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तिथियां घोषित, 2 जून से शुरू होंगी