JSSC-CGL पेपर लीक: मास्टरमाइंड शशि भूषण को नहीं मिली राहत, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका [JSSC-CGL paper leak: Mastermind Shashi Bhushan did not get relief, High Court rejected bail plea]

0
48

JSSC-CGL paper leak:

रांची। झारखंड में हुए JSSC-CGL पेपर लीक घोटाले के मुख्य आरोपी शशि भूषण दीक्षित को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है। कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक विनीत वशिष्ठ ने आरोपी की जमानत का कड़ा विरोध किया और उसे गंभीर अपराध में शामिल बताया। कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की दलीलों को स्वीकार करते हुए शशि भूषण को राहत देने से इनकार कर दिया।

JSSC-CGL paper leak: शशि भूषण दीक्षित

शशि भूषण दीक्षित को इस पेपर लीक रैकेट का सरगना माना जाता है। वह 28 मार्च को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी के दौरान पुलिस को उसके पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा और उम्मीदवारों की सूची मिली थी, जिससे यह साबित हुआ कि उसने परीक्षा के सवाल पहले ही कई अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराए थे। उसके खिलाफ ठोस सबूत मिलने के कारण जांच एजेंसियां पहले से ही सतर्क हैं।

JSSC-CGL paper leak: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग

यह घोटाला झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा से जुड़ा है, जिसे प्रश्नपत्र लीक होने के कारण रद्द करना पड़ा था। इस फैसले से जांच एजेंसियों को अब और गहराई से छानबीन करने का मौका मिलेगा। कोर्ट के रुख से यह भी संकेत गया है कि इस मामले में शामिल किसी भी आरोपी को अब आसानी से राहत नहीं मिलेगी। शशि भूषण की जमानत अर्जी खारिज होने से यह तय है कि मामले में कानून अपना काम पूरी सख्ती से करेगा।

इसे भी पढ़ें

JSSC – CGL Paper Leak: JSSC-CGL पेपर लीक केस में CID ने दाखिल की चार्जशीट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here