रांची, एजेंसियां । झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) 2023 में कथित अनियमितताओं की जांच को लेकर रांची और हजारीबाग के उपायुक्तों से 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
आयोग के सचिव सुधीर गुप्ता की ओर से भेजे गए इस पत्र में राज्यपाल के पास पहुंची शिकायतों के आलोक में उपायुक्तों से विस्तृत जांच कर सटीक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
रांची केंद्र में पेपर गड़बड़ी का आरोप
रांची के उपायुक्त को भेजे पत्र में कहा गया है कि 21 सितंबर को आयोजित CGL परीक्षा के पहले पाली में प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल (केंद्र कोड 711) में अनियमितता की शिकायत मिली है।
शिकायत के अनुसार, तीसरे पेपर की जगह दूसरे पेपर का प्रश्न पत्र दे दिया गया और उत्तर पुस्तिका (आंसर बुकलेट) तीसरे पेपर की दी गई, जिससे प्रश्न और उत्तर पुस्तिकाओं के कोड मेल नहीं खा सके।
बाद में एक घंटे की देरी से तीसरा पेपर दिया गया, जिससे छात्रों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई। आयोग ने उपायुक्त से पूरे प्रकरण की जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
हजारीबाग केंद्र में पुलिस अधिकारी पर उत्तर बताने का आरोप
हजारीबाग के उपायुक्त से भी हिंदू हाई स्कूल (परीक्षा केंद्र कोड 492) के कमरा नंबर 4 में एक पुलिस अधिकारी द्वारा एक लड़की को उत्तर बताने की शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया गया है। यह आरोप वॉयस मैसेज के जरिए शिकायतकर्ताओं को प्राप्त हुआ था। आयोग ने इस मामले में पूरी छानबीन कर रिपोर्ट देने को कहा है।
शिकायतकर्ताओं से साक्ष्य प्रस्तुत करने का आग्रह
आयोग ने परीक्षा में अनियमितताओं की शिकायत करने वाले छह अभ्यर्थियों को पुनः पत्र भेजकर 30 सितंबर को आयोग कार्यालय में साक्ष्य के साथ उपस्थित होने के लिए कहा है।
सचिव सुधीर गुप्ता ने बताया कि शिकायतकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सीडी में कोई साक्ष्य नहीं पाया गया, जबकि पेन ड्राइव में कुछ साक्ष्य मौजूद हैं।
आयोग ने अभ्यर्थियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे जांच की कार्रवाई को पूर्ण करने में मदद करें।
इसे भी पढ़ें
JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के लिए सचिव की अगुवाई में बनी 3 सदस्यीय कमेटी