रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा आज से 24 जून तक रांची के 14 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई है।
प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर एक और द्वितीय पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा ली जा रही है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों और सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू
परीक्षा केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ लगाने और परीक्षा बाधित नहीं हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू है। 22 से 24 जून तक सुबह सात से रात आठ बजे तक धारा 144 लागू रहेगी।
इस दौरान पांच या पांच से अधिक लोगों के जमा होने, ध्वनि विस्तारक यंत्र के इस्तेमाल करने, किसी प्रकार के अस्त्र- शस्त्र लेकर चलने पर रोक रहेगी।
इस संबंध में सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।
इसे भी पढ़ें