लेक्चरर नियुक्ति का इंटरव्यू रुका
रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का अध्यक्ष पद 13 दिन से खाली है। 62 वर्ष की तय उम्र सीमा पूरी होने के कारण निवर्तमान अध्यक्ष डॉ नीलिमा केरकेट्टा का कार्यकाल 22 अगस्त को पूरा हो चुका है।
राज्य सरकार ने अब तक नए चेयरमैन की नियुक्ति नहीं की है। जेपीएससी के सदस्यों में से किसी को प्रभार भी नहीं दिया है। इस कारण जेपीएससी द्वारा ली जानेवाली कई प्रतियोगिता परीक्षाएं अटक गई हैं।
11वीं से 13वीं सिविल सर्विसेज का रिजल्ट रूका
11 वीं से 13 वीं सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा का परीक्षाफल भी प्रकाशित नहीं हो पा रहा है। क्योंकि, रिजल्ट प्रकाशन से पहले बोर्ड की सहमति जरूरी है।
साथ ही, नई नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लेने और नई प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि घोषित करने जैसे मुद्दों पर भी बोर्ड की स्वीकृति आवश्यक है।
मालूम हो कि जेपीएससी की 11 वीं से 13 वीं की मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून तक आयोजित की गई थी। ढाई महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन रिजल्ट नहीं आया है।
इसके अलावा विश्वविद्यालयों में होने वाली शिक्षक नियुक्ति का इंटरव्यू भी रूक गया है।
इसे भी पढ़ें
11वीं जेपीएससी (JPSC) मेंस का रास्ता साफ, डेटशीट जारी, इस दिन से परीक्षा