रांची। जेपीएससी पेहले बैच की टॉपर रही शालिनी विजय, उनकी मां शकुंतला और भाई मनीष विजय की रहस्यमयी मौत हो गयी। ये घटना केरल की है। पुलिस की माने तो तीनों की मौत कई दिनों पहले ही हो चुकी थी। क्यूंकि घर से दुर्गंध आ रहा था। शालिनी विजय के भाई मनीष विजय केरल के कक्कनाड में कस्टम विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत थे।
शालिनी विजय जेपीएससी -वन की टॉपर थी और लंबे समय तक झारखंड में डिप्टी कलेक्टर रैंक में काम कर रही थी। लेकिन दो साल पहले वह छुट्टी पर गई थी, उसके बाद ड्यूटी पर कभी वापस नहीं लौटी। इससे एक सवाल खड़ा होता है कि क्या उनके निजी जीवन में कोई समस्या थी? या वह कोई मानसिक परेशानियों से जूझ रही थी।
क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट्स
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कमरे का जो दृश्य था उसे देख कर ये अनुमान लगाया जा रहा था कि शालिनी विजय और उसके भाई मनीष ने फांसी लगाई है, जबकि उनकी मां शकुंतला का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि घटना के पहले मनीष विजय ने करीब सप्ताह पहले छुट्टी ली थी।
छुट्टी खत्म होने के बाद भी जब वह कार्यालय नहीं पहुंचे, तो उनके साथ काम करने वाले लोग उनके घर पहुंचे। जब उनके सहयोगी घर पहुंचे, तो पाया कि घर से दुर्गंध आ रही है और खिड़की के माध्यम से शव को लटकते हुए देखा और इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दे दी। जब पुलिस ने दरवाजा को तोड़ा तो अंदर दिल दहलाने वाला दृश्य देखने को मिला।
पुलिस ने की मनीष के सहयोगियों से पूछताछ
मनीष विजय के सहयोगियों ने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया कि उनकी मां पहले से यहीं रहती थी। करीब साल भर पहले उसकी बहन भी यहीं रहने आ गयी थी। पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि आखिर किन कारणों से तीनों ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद शालिनी और मनीष के पिता फरार बताये जा रहे है।
इन सारे बिंदुओं को देखने के बाद काफी सारे सवाल उठ खड़े हुए है कि क्या सच में आत्महत्या है या हत्या ? क्या तीनो किसी साज़िश के शिकार हुए है? पिता का फरार होना भी पारिवारिक विवाद का संकेत दे रहा है। फिलहाल सारे शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है और सबूतों को इकट्ठा करने में जुटी हैं।
इसे भी पढ़ें
केरल में मंदिरों में शर्ट उतारने की प्रथा पर विवाद, सीएम के बयान से गर्माई राजनीति