गोमिया, एजेसियां । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को गोमिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, झामुमो, और राजद पर तीखे हमले किए। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मसले को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि भाजपा झारखंड से इन्हें बाहर निकालने का काम करेगी।
नड्डा ने कहा, “कोई भी बांग्लादेशी आदिवासियों की जमीन नहीं ले सकेगा। कांग्रेस पार्टी लैंड जिहाद के जरिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने की कोशिश कर रही है। हेमंत सरकार और कांग्रेस मिलकर इन्हें आधार कार्ड बनवाने और जमीन उपलब्ध कराने में मदद कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन घुसपैठियों को मदरसों में ठहराया जा रहा है और झारखंड की जनता के संसाधनों का दुरुपयोग हो रहा है। जेपी नड्डा ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, “इस गठबंधन के अधिकतर नेता या तो जेल में हैं या फिर जमानत पर बाहर हैं।”
इसे भी पढ़ें