SSC MTS Vacancy 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एमटीएस और हवलदार भर्ती 2025 से जुड़ा नया अपडेट जारी किया है। आयोग ने कुल रिक्तियों में संशोधन करते हुए 73 पदों की कटौती कर दी है। बता दें पहले इस भर्ती के लिए 8021 रिक्तियां घोषित की गई थीं, लेकिन अब संशोधित नोटिस के अनुसार यह संख्या घटकर 7948 रह गई है।
नई सूची में 6810 पद बरकरार
नई सूची में एमटीएस के 6810 पद पहले की तरह बरकरार हैं। कटौती केवल हवलदार (CBIC और CBN) पदों पर की गई है, जिनकी संख्या 1211 से घटाकर 1138 कर दी गई है। आयोग के अनुसार यह संशोधन विभागों द्वारा भेजे गए पुनरीक्षित डेटा के आधार पर किया गया है।
संशोधित रिक्तियों में सामान्य (UR) वर्ग के लिए 3679, ओबीसी वर्ग के लिए 1973, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 816, जबकि अनुसूचित जाति (SC) के लिए 859 तथा अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 621 पद निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिकों के लिए 731 और दिव्यांगजन श्रेणियों के लिए कुल 88 पद आरक्षित किए गए हैं।
एमटीएस भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में दफ़्तर परिचारक, चौकीदार, माली, गेटकीपर, सफाई कर्मचारी और अन्य मल्टी-टास्किंग कार्यों के लिए नियुक्तियां की जाती हैं। आगामी चरण में उम्मीदवारों को परीक्षा तिथियों और अन्य निर्देशों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।



