SSC Exam Calendar 2026
नई दिल्ली,एजेंसियां। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने साल 2026 के लिए परीक्षा कैलेंडर SSC Exam Calendar 2026 जारी कर दिया है। लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे लाखों सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी खबर है। SSC द्वारा जारी इस कैलेंडर में वर्ष 2026 के दौरान होने वाली 12 प्रमुख परीक्षाओं और उनकी संभावित तिथियों की जानकारी दी गई है, ताकि अभ्यर्थी समय रहते अपनी तैयारी की रणनीति बना सकें।
12 बड़ी परीक्षाओं का शेड्यूल तय
SSC Exam Calendar 2026 के अनुसार, इस साल आयोग करीब 12 बड़ी परीक्षाएं आयोजित करेगा। इन परीक्षाओं के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में 80 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होने की संभावना है। खास बात यह है कि इन भर्तियों में 10वीं, 12वीं और स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मौके उपलब्ध होंगे।
मार्च से शुरू हो सकता है परीक्षा चक्र
कैलेंडर के मुताबिक, 2026 में परीक्षाओं की शुरुआत मार्च महीने से हो सकती है। सबसे पहले लिमिटेड डिपार्टमेंटल एग्जाम जैसे JSA, LDC, SSA, UDC और ASO से जुड़े नोटिफिकेशन जारी किए जा सकते हैं। ये परीक्षाएं मुख्य रूप से विभागीय कर्मचारियों के लिए होती हैं।
SSC CGL और MTS की संभावित तारीखें
ग्रेजुएट उम्मीदवारों की सबसे चर्चित परीक्षा SSC CGL 2026 मई से जून के बीच आयोजित होने की संभावना है। इसके जरिए आयकर विभाग, सीबीआई, ऑडिट और अन्य केंद्रीय कार्यालयों में नियुक्तियां होती हैं।
वहीं 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण MTS और हवलदार परीक्षा सितंबर से नवंबर 2026 के बीच कराई जा सकती है।
तारीखों में हो सकता है बदलाव
SSC ने स्पष्ट किया है कि कैलेंडर में दी गई सभी तारीखें संभावित हैं। किसी प्रशासनिक या तकनीकी कारण से इनमें बदलाव किया जा सकता है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
ऑनलाइन होगी आवेदन प्रक्रिया
SSC की सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जहां नोटिफिकेशन, आवेदन लिंक, एडमिट कार्ड और रिजल्ट से जुड़ी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

