RRB JE Recruitment 2025
नई दिल्ली, एजेंसियां। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के 2569 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है, जिसकी अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 तय की गई है। जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए यह अंतिम मौका है। आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हुई थी। इच्छुक उम्मीदवार rrcb.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन और फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से BE/BTech या संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए। आयु सीमा 18 से 33 वर्ष है, जिसमें आरक्षण के अनुसार छूट मिलेगी। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-6 के तहत 35,400 रुपये बेसिक पे के साथ DA, HRA और अन्य भत्ते मिलेंगे, जिससे इन-हैंड सैलरी आकर्षक होगी।



