Police Radio job eligibility:
रांची। पुलिस रेडियो में एसआई वायरलेस में बहाली के लिए 2016 में बनी नियमावली और इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) में सिपाही पद पर नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया गया है। दोनों बहाली में पहले पुरुष अभ्यर्थी को 8 किलोमीटर और महिलाओं को 4 किलोमीटर की दौड़ लगानी पड़ती थी। संशोधन के बाद अब पुरुष अभ्यर्थी को 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट में और महिलाओं को 1600 मीटर की दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस संशोधन को मंजूरी दी गई।
कई युवा अभ्यर्थियों की गई थी जानः
पिछले साल उत्पाद सिपाही की बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान दौड़ में 14 अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। इसके बाद उत्पाद सिपाही की दौड़ में संशोधन किया गया था। बाद में झारखंड पुलिस के सिपाही, जेल के सिपाही, वन विभाग में सिपाही, उत्पाद सिपाही आदि की बहाली के लिए एक संयुक्त नियमावली बनाई गई। इसमें शारीरिक जांच परीक्षा में दौड़ की दूरी और समय को घटाया गया था। इसी को देखते हुए अब पुलिस रेडियो में एसआई वायरलेस और आईआरबी सिपाही नियमावली में संशोधन किया गया है।



