NCERT Recruitment 2025-26
नई दिल्ली, एजेंसियां। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने नॉन-एकेडमिक भर्ती 2025-26 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जनवरी 2026 रात 11:55 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले यह अंतिम तिथि पहले निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर उम्मीदवारों को अतिरिक्त मौका दिया गया है।
भर्ती अभियान के तहत 173 नॉन-टीचिंग पदों पर नियुक्ति
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 173 नॉन-टीचिंग पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें ग्रुप A के 9 पद, ग्रुप B के 26 पद और ग्रुप C के 138 पद शामिल हैं। भर्ती Assistant, Clerk, Lab Assistant, Multi Tasking Staff (MTS) समेत कई कार्यालयी और सहायक पदों के लिए की जा रही है। पदों के अनुसार वेतनमान लेवल-2 से लेकर लेवल-12 तक निर्धारित किया गया है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2025 से शुरू हुई थी। NCERT ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), स्किल टेस्ट और इंटरव्यू से जुड़ी जानकारी बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
योग्यता और आयु सीमा
हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव अलग-अलग तय किए गए हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मुख्य रूप से लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट या ट्रेड टेस्ट भी आयोजित होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार NCERT की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in या सीधे https://ncert.ncert.org.in/vacancies
पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें, फिर Apply Online लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। सभी जरूरी जानकारी भरें, दस्तावेज अपलोड करें, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

