नई दिल्ली, एजेंसियां। ITBP Recruitment 2024: इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने हेड कांस्टेबल (शिक्षा और तनाव परामर्शदाता) पदों के लिए लिए आवेदन मांगे हैं।
योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार 5 अगस्त, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 112 पदों को भरा जाएगा।
आवेदन की अंतिम तिथि-5 अगस्त, 2024
योग्यताः
वैसे उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते है जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान विषय में डिग्री या समकक्ष डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ एजुकेशन या बैचलर ऑफ टीचिंग या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन शुल्कः
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल (यूआर), ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को छूट दी गई है।
आयु सीमाः
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदनः
स्टेप-1. इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करें।
स्टेप-2. वेबसाइट के होम पेज पर पहले न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
स्टेप-3. रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरें और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
स्टेप-4. अंत में अभ्यर्थी निर्धारित एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।
स्टेप-5. पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
इसे भी पढ़ें
हरियाणा में कॉन्स्टेबल के 6000 पदों पर वैकेंसी, इस तारीख तक आवेदन



