Government Job:
भोपाल,एजेंसियां। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में डेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के 41 पदों के लिए आवेदन करने का आज (19 नवंबर 2025) अंतिम मौका है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे तत्काल आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। हाईकोर्ट ने आवेदकों को राहत देते हुए 24 से 26 नवंबर 2025 तक आवेदन में सुधार का मौका भी उपलब्ध कराया है।
पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 41 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें—
- सामान्य वर्ग: 19 पद
- अनुसूचित जाति (SC): 7 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST): 9 पद
- पिछड़ा वर्ग (OBC): 6 पद
पदों का यह आरक्षण श्रेणीवार समान अवसरों और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए तय किया गया है।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक के पास निम्न में से किसी एक योग्य्ता का होना अनिवार्य है:
- B.Sc कंप्यूटर साइंस
- BCA
- B.Sc IT
इसके साथ ही उम्मीदवार के स्नातक में न्यूनतम 60% अंक होना जरूरी है। यह मानक इसलिए रखा गया है कि चयनित अभ्यर्थी तकनीकी व डेटा-आधारित कार्यों को अधिक दक्षता से संभाल सकें।
आयु सीमा
आवेदन की आयु सीमा—
- 18 से 35 वर्ष
आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के माध्यम से होगा—
- ऑनलाइन प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट – कंप्यूटर और तकनीकी ज्ञान की जांच।
- प्रैक्टिकल टेस्ट – उम्मीदवार की वास्तविक कार्यकुशलता का परीक्षण।
- इंटरव्यू – अंतिम मेरिट सूची इसी आधार पर तैयार होगी।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग: ₹943
- OBC/SC/ST: ₹743
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को छठवें वेतनमान के अनुसार—
- ₹5200 – ₹20200 बेसिक पे
- ₹2400 ग्रेड पे
यह पैकेज शुरुआती करियर वाले उम्मीदवारों के लिए आकर्षक माना जा रहा है। कैसे करें आवेदन? - mphc.gov.in पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन कर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें।
- शैक्षणिक दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- शुल्क जमा कर आवेदन सबमिट करें।
- फॉर्म की एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रख लें।



