मुंबई, एजेंसियां। IAS Pooja Khedkar: पूरे देश में इन दिनों पूजा खेडकर के नाम की ही चर्चा है। कहीं उनकी संपत्ति की चर्चा है, तो कहीं उनकी कार्रवाइयों की। पर अब वो मुश्किलों से घिर गई है।
महाराष्ट्र कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर बड़ी मुसीबत में हैं। उन पर गलत तरीके से नौकरी हासिल करने के आरोप लगे हैं।
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री अतुल सावे ने उनके ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के दावों की जांच कराने की बात कही है।
अगर इस मामले में पूजा खेडकर दोषी पाई जाती हैं, तो उनकी नौकरी भी जा सकता है। ऐसे में उन्हें आईएएस के पद से टर्मिनेट तक किया जा सकता है।
हो सकती है कठोर कार्रवाई
ये भी खबर आ रही है कि प्रोबेशनरी आईएएस पूजा खेडकर को कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। यहां तक की उनकी सेवा समाप्त भी की जा सकती है।
पूजा खेडकर पर आपराधिक कार्रवाई भी संभव
अगर प्रमाण पत्रों की जाँच में जालसाजी साबित होती है, तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई भी हो सकती है।
जांच समिति इस मामले के सभी पहलुओं की जांच करेगी और फिर विभागीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) अंतिम निर्णय करेगा।
इसे भी पढ़ें