झामुमो कार्यकारिणी की बैठक: जन-जन तक पहुंचाई जायेगी हेमंत की आवाज
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा बीजेपी की साजिशों को बेनकाब करेगा। इसे लेकर झामुमो कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे और जन-जन तक हेमंत सोरेन के साथ हो रहे अन्याय की बात पहुचायेंगे।
यह निर्णय गुरुवार को झामुमो कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हुई।
बैठक के बाद बाहर निकलने पर गांडेय के पूर्व विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और बीजेपी के षड्यंत्रों के खिलाफ जो आंदोलन पूरे राज्य में चल रहा है, अब वह गली मोहल्ले तक पहुंचेगा। गांव- घरों तक पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि 2019 में भले ही लोकसभा में हमारा प्रदर्शन बेहतर ना रहा हो लेकिन इस बार नया स्टार प्रचारक होगा।
भले ही हमारे बेहतरीन स्टार प्रचारक पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल में हैं, लेकिन पार्टी इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार उसी मजबूती के साथ चलेगी ,जो पिछले 4 सालों से चल रही है और हेमंत जी का जो अधूरा काम है उसको पूरा किया जा रहा है।
इसे लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बैठक में साफ-साफ कह दिया है कि हेमंत सोरेन जैसा झारखंड चाहते हैं, वैसा ही बनेगा।
इसीलिए हेमंत सोरेन के द्वारा शुरू की गई योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
बैठक की अध्यक्षता दिशोम गुरू शिबू सोरेन ने की। उन्होंने कहा कि सरकार मजबूती के साथ काम करे।
जिन उद्देश्यों के साथ झारखंड का गठन हुआ है, उन्हें पूरा करने की दिशा में यह सरकार काम कर रही है। इसे मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाये।
इसे भी पढ़ें
चंडीगढ़ महापौर चुनाव में ‘आप’ की जीत का बदला लेना चाहती है भाजपा: आतिशी