Ghatsila election:
जमशेदपुर। झारखंड में घाटशिला उप चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इस चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) 15 अक्टूबर को अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगा। यह फैसला पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में लिया जाएगा। चर्चा है कि दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के निधन से खाली हुई इस सीट से पार्टी सोमेश सोरेन को अपना उम्मीदवार बना सकती है, हालांकि आधिकारिक घोषणा बैठक के बाद ही होगी।
झामुमो को जीत का भरोसाः
झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि पार्टी को अपनी जीत पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, “यह सीट हमारी थी और हमारी ही रहेगी।”
बिहार विस चुनाव के साथ ही यहां भी मतदान!
इस बात की पूरी संभावना है कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही घाटशिला विधानसभा का उप चुनाव भी कराया जायेगा।
इसे भी पढ़ें
2025 बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने 220 सीटें जीतने का रखा लक्ष्य