रांची। झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा है कि प्रदेश भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बना कर भाजपा ने रवींद्र राय को झुनझुना थमा दिया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के इतने वरिष्ठ और अनुभवी नेता को कार्यकारी अध्यक्ष जैसा पद दिया गया है, जिसके बारे में भाजपा में अभी तक कोई सुना ही नहीं है।
इतना ही नहीं प्रदेश अध्यक्ष रह चुके राय को अब कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना, उसी तरह है जैसे किसी सीनियर एसपी को डीएसपी का प्रभार दे दिया जाए।
लेकिन सच यही है कि धनवार से बाबूलाल मरांडी की हार को देखते हुए भाजपा ने उन्हें ठगने का काम किया है।
इसे भी पढ़ें