रांची। Jharkhand Assembly Election 2024, झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा मंगलवार को हो जाएगी। चुनाव आयोग ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर इसकी जानकारी दे दी है।
इधर, जैसे ही चुनाव के तारीखों का ऐलान होने की सूचना मिली झामुमो ने भाजपा पर तंज कसते हुए ‘एक्स’ पर लिखा कि बॉस ने सब सेट कर दिया है।
पार्टी ने लिखा कि भाजपा चुनाव प्रभारी ने हमें कल ही बता दिया था। आज उनके कथन के अनुसार झारखंड चुनाव की घोषणा हो जाएगी।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आगे लिखा कि भाजपा ने अपने सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को काम पर लगा रखा है, किसी को नहीं छोड़ा गया है।
थोड़ी देर बाद झामुमो ने दूसरा पोस्ट कियाः
थोड़ी देर बाद झामुमो ने एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए दूसरा पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि और झारखंड चुनाव समय से 1 माह पहले। कल भाजपा चुनाव प्रभारी ने कहा था कि आज चुनाव की घोषणा इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया कर देगी।
हुआ भी वही। सब सेट कर दिया है बॉस ने। क्या सीन है। आगे पार्टी ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को भी टैग करते हुए ”कुछ कहिएगा ?” लिखा है।
सीएम हेमंत सोरेन भी पहले कस चुके हैं तंजः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव की घोषणा को लेकर पहले ही भाजपा पर तंज कस चुके हैं। दरअसल सोमवार को झामुमो के केंद्रीय समिति की बैठक थी। बैठक खत्म कर जैसे ही वह बाहर आए तो उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया।
उन्होंने चुनाव के ऐलान की बात पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के लोग तो देश के भगवान हैं, जब कहेंगे तभी चुनाव होगा। इससे पहले बैठक के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया और चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा।
इसे भी पढ़ें
झामुमो के तेज तर्रार नेता सोनाराम बोदरा ने दिया इस्तीफा, चंपाई सोरेन के साथ थामेंगे बीजेपी का दामन