रांची: चुनावी सरगर्मी के बीच हाल ही में बागी नेताओं पर झामुमो ने बसंत लौंगा और चमरा लिंडा पर कार्रवाई करने के बाद अब गांडेय से पूर्व विधायक जेपी वर्मा पर कार्रवाई की है। पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
आपको बताते चले कि जेपी वर्मा ने टिकट नहीं मिलने पर कोडरमा से निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है।
तो वहीं कोडरमा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विधायक विनोद सिंह चुनावी मैदान में हैं।
झामुमो ने जेपी वर्मा के ऊपर की गयी कार्रवाई को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें उन पर बागी होकर कोडरमा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर गठबंधन के विपरीत काम करने की बात कही गयी है।
ये कार्रवाई पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देशानुसार हुई है। इसके अलावा झामुमो ने उन्हें पार्टी के सभी पदों से भी मुक्त कर दिया है।
इसे भी पढ़ें