रांची, एजेंसियां । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता रामानंद बेदिया ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने समर्थकों के साथ आजसू पार्टी का दामन थाम लिया है।
रविवार को रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के सिंगारी में आयोजित कार्यक्रम में आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने माला पहनाकर बेदिया का पार्टी में स्वागत किया।
रामानंद बेदिया, जो पहले झामुमो के जिला उपाध्यक्ष और सिल्ली विधानसभा प्रभारी थे, ने चार वर्षों तक संगठन को संभाला था।
रामानंद बेदिया के पार्टी छोड़ने की वजह टिकट विवाद बताया जा रहा है। झामुमो से पूर्व विधायक अमित महतो की वापसी के बाद पार्टी ने सिल्ली सीट से उन्हीं को उम्मीदवार बनाया है, जिससे नाराज होकर बेदिया ने आजसू पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।
इसे भी पढ़ें