जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित परिवर्तन रैली में जेएमएम और कांग्रेस पर जमकर बरसे।
उन्होंने मौजूदा जेएमएम और कांग्रेस की सरकार परझारखंड के संसाधनों की लूट और भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में जेएमएम ने केवल एक ही काम किया है—राज्य की संपत्तियों की लूट।
मोदी ने कहा कि सरकार के संरक्षण में खान, खनिज, और बालू सबकी लूट हो रही है। उन्होंने आरोपलगाया कि जेएमएम ने सेना की जमीन को भी नहीं छोड़ा और झारखंड के लोगों की जमीनों को भी हड़प लिया।
मोदी ने जनता से अपील की कि इस चुनाव में उन लोगों से हिसाब मांगा जाए जिन्होंने राज्य की संपत्ति को लूटा है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद इन सारे मामलों की जांच करवाई जाएगी और जिम्मेदार लोगों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस परिवार भ्रष्टाचार की सारी धाराओं का मुख्य स्रोत है और जेएमएम ने भी उसी स्कूल से प्रशिक्षण लिया है।
मोदी ने कहा कि यह चुनाव राज्य के भविष्य को निर्धारित करेगा और हमें यह सुनिश्चितकरना होगा कि भ्रष्टाचारी सत्ता में न आएं।
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे बीजेपी को मजबूत करें ताकि राज्य को इन भ्रष्टाचारियों से मुक्ति दिलाई जा सके और झारखंड का विकास सुनिश्चित हो सके।
इसे भी पढ़ें