रांची। झामुमो ने गुरुवार की देर एक सूची जारी की। पार्टी ने खूंटी से प्रत्याशी बदल दिया। सरायकेला से चंपाई के खिलाफ गणेश महली को प्रत्याशी घोषित कर दिया।
पार्टी ने खूंटी सीट से घोषित उम्मीदवार स्नेहलता कंडुलना को बदल दिया है। अब राम सूर्य मुंडा खूंटी से झामुमो के अधिकृत उम्मीदवार होंगे।
कंडुलना को बेटिकट करने की बड़ी वजह पार्टी के स्थानीय नेताओं, आदिवासी संगठनों का इस बात का विरोध था कि स्नेहलता ने गैर आदिवासी से शादी की है।
इसे भी पढ़ें