Ghatsila by-election:
घाटशिला। घाटशिला का चुनावी मैदान सज चूका है। प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने सोमेश सोरेन को घाटशिला उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया है। सोमेश सोरेन दो दिन पहले ही नामांकन का परचा खरीद चुके हैं और 17 अक्तूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तीन-चार मंत्री भी उनके साथ रहेंगे। जेएमएम का मानना है कि सोमेश अपने पिता दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं और उनका समर्थन पार्टी की ताकत को चुनावी मैदान में दिखा कर जीत दर्ज करेगी।बता दे NDA की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा है।
इसे भी पढ़ें
Ghatsila by-election: चंपाई के पुत्र बाबूलाल सोरेन को बीजेपी ने दिया टिकट