Pharmacy Council:
रांची। झारखंड लोकतात्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल खिलाफ आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। काउंसिल में रजिस्ट्रार समेत मनोनीत एवं निर्वाचित सदस्यों के चयन में गड़बड़ी को लेकर जेएलकेएम नेता देवेंद्रनाथ महतो ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। इसे लेकर संगठन ने काउंसिल का घेराव कर प्रदर्शन भी किया।
वार्ता बीच में छोड़कर चले गये रजिस्ट्रारः
देवेंद्रनाथ महतो ने काउंसिल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया। कहा कि राज्य के मुल वासीयों के अधिकार के लिए हमारा संगठन कटिबंध है। काउंसिल गैर सरकारी व गैर झारखंडियों के कब्जे में मनमानी तरीके से संचालित हो रही है। तमाम विसंगतियों को दूर करने के लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारी शहीद महापुरुषों के जयकारों के साथ चार घंटे तक धरना स्थल पर डटे रहे। मौके पर बरियातू थाना की पुलिस दलबल के साथ मौजूद रही। आंदोलनकारी काउंसिल के वर्तमान रजिस्ट्रार प्रशांत कुमार पांडे की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाया।
प्रशासन की पहल पर चल रही वार्ता के दौरान आंदोलनकारियों के तीखे सवालों का सामना करते हुए रजिस्ट्रार सह सचिव प्रशांत पांडे बीच वार्ता से उठकर चले गए, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वृहद स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि फार्मेसी काउंसिल गैर-सरकारी एवं बाहरी तत्वों के नियंत्रण में मनमाने ढंग से संचालित हो रही है, जो मूलवासी हितों के खिलाफ है।
कई गंभीर आरोप लगायेः
महतो ने यह भी दावा किया कि रजिस्ट्रार का कार्यकाल 13 अप्रैल 2025 को ही समाप्त हो चुका है और वर्तमान निर्वाचित सदस्यों का चयन फर्जी पत्राचार के माध्यम से किया गया है। उन्होंने मांग की कि चयन प्रक्रिया की स्वतंत्र जांच कराई जाए और रजिस्ट्रार प्रशांत पांडे के सर्विस रिकॉर्ड की भी गहन समीक्षा हो।
प्रदर्शन में ये रहे शामिलः
प्रदर्शन में देवेंद्रनाथ महतो के साथ दमयंती मुंडा, फुलेश्वर बैठा, विनोद संवासी, सूरज कुमार साहू, लीलावती देवी, संजय महतो, सूरज सिंह, रतिया गंझू, जयंती देवी, अयूब अली, राजू चेडी, आरसद अली, सहबाज आलम, महावीर साहू सहित सैकड़ों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें
12 फार्मेसी कॉलेजों के प्राचार्य 2 साल तक परीक्षा ड्यूटी से बाहर