Gumla encounter:
गुमला। गुमला पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के नक्सलियों बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ बुधवार यानी आज सुबह बिशुनपुर थाना क्षेत्र के केचकी जंगल में हुई।
बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सलीः
गुमला एसपी हरिश बिन जमा को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी संगठन के कुछ नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं और वे सभी बिशनपुर के इलाके में जमा हुए हैं। सूचना मिलते ही झारखंड जगुआर और गुमला पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गई और इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। इस क्रम में जैसे ही पुलिस की टीम केचकी जंगल पहुंची, उग्रवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और तीन उग्रवादी को मार गिराया। वहीं एक उग्रवादी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
मारे गये उग्रवादियों की हुई पहचानः
मारे गए उग्रवादियों की पहचान कर ली गई है। इनमें पांच लाख का इनामी छोटू उरांव भी शामिल है। लालू लोहरा (लोहरदगा), छोटू उरांव पिता सतेंद्र उरांव (हुसीर, लातेहार) और सुजीत उरांव (लोहरदगा) मुठभेड़ में मारे गये हैं। पूर्व में बड़ी संख्या में इसी संगठन के उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद ब्रजेश यादव ने खुद को कमांडर घोषित कर संगठन की कमान संभाली थी। पुलिस का कहना है कि ब्रजेश किसी भी हाल में पकड़ा या मारा जाएगा।
गुमला एसपी हरिश बिन जमा ने जानकारी दी है कि दोनों ओर से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन उग्रवादी मार गिराए हैं। इनके पास से एक-एक-56 राइफल, एक एसएलआर और एक इंसास राइफल बरामद किये गए हैं। हालांकि यह अभियान अब भी जारी है।
इसे भी पढ़ें