Jio-BlackRock:
मुंबई, एजेंसियां। Jio BlackRock एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अपने पहले न्यू फंड ऑफर (NFO) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17,800 करोड़ रुपये (~2.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर) से अधिक का निवेश जुटाया है। कंपनी ने तीन नकद/ऋण म्यूचुअल फंड लॉन्च किए थे, जिनमें Jio-BlackRock ओवरनाइट फंड, Jio ब्लैकरॉक लिक्विड फंड और Jio-BlackRock मनी मार्केट फंड शामिल हैं। इस दौरान 90 से अधिक संस्थागत निवेशकों और 67,000 से ज्यादा व्यक्तिगत निवेशकों ने इन फंडों में हिस्सा लिया।
Jio-BlackRock:30 जून को शुरू हुआ थाः
Jio-BlackRock एसेट मैनेजमेंट, Jio फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक इंक का संयुक्त उद्यम है। 30 जून को शुरू हुआ यह NFO 2 जुलाई को समाप्त हुआ। यह भारत के नकद/ऋण फंड सेगमेंट में अब तक का सबसे बड़ा NFO साबित हुआ, जिसने Jio-BlackRock को देश की 47 फंड हाउसों में शीर्ष 15 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल कर दिया।
Jio-BlackRock:संस्थागत और खुदरा निवेशकों से जबरदस्त समर्थन मिलाः
कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिड स्वामीनाथन ने कहा, “हमारे पहले NFO को संस्थागत और खुदरा निवेशकों से जबरदस्त समर्थन मिला है। यह हमारी निवेश रणनीति, जोखिम प्रबंधन और डिजिटल-प्रथम दृष्टिकोण पर भरोसे को दर्शाता है। यह भारत के तेजी से विकसित हो रहे निवेश परिदृश्य में हमारी मजबूत उपस्थिति का पहला कदम है।”
इसे भी पढ़ें
599 में Jio, Airtel और BSNL के शानदार प्लान्स: कौन सा है सबसे बेहतर?