Shama Parveen arrested:
गांधीनगर, एजेंसियां। गुजरात एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के कोडरमा की रहने वाली 30 वर्षीय शमा परवीन को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। शमा परवीन को भारत में अल-कायदा के इंडियन सबकॉन्टिनेंट विंग (AQIS) की मुख्य संचालिका बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया के जरिए ब्रेनवॉश
शमा इंस्टाग्राम पर एक फर्जी अकाउंट चला रही थी, जिसके हजारों फॉलोअर्स थे। वह इस प्लेटफॉर्म के जरिए युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा की ओर आकर्षित कर रही थी। उसका मकसद भारत में शरिया लागू करने, लोकतंत्र के खिलाफ नफरत फैलाने और मजहबी कट्टरता को बढ़ावा देना था।
पिछली गिरफ्तारी से हुआ खुलासा
23 जुलाई को गुजरात, दिल्ली और नोएडा से चार संदिग्ध आतंकियों – मोहम्मद फरदीन, सैफुल्लाह कुरैशी, जीशान अली, और मोहम्मद फैक – को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में शमा परवीन का नाम सामने आया, जिसके बाद गुजरात एटीएस ने बेंगलुरु में छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया।
पाकिस्तान से सीधे संपर्क
गुजरात एटीएस की जांच में खुलासा हुआ कि शमा परवीन पाकिस्तानी टेरर आकाओं से सीधे संपर्क में थी और चार से पांच ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल चला रही थी। वह विदेशों के आतंकी संगठनों से भी जुड़ी हुई थी और भारत में आतंकी नेटवर्क को डिजिटल रूप से मजबूत करने का काम कर रही थी।
अगला कदम
शमा परवीन से कड़ी पूछताछ जारी है। जांच एजेंसियों का मानना है कि उसके नेटवर्क में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी जल्द गिरफ्तारी संभव है।
इसे भी पढ़ें
Raid on illegal liquor: गिरिडीह में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 5 आरोपी गिरफ्तार