सीएम हेमंत ने दी बधाई
रांची। झारखंड के बाबूलाल हेंब्रम ने फिजी में आयोजित यूथ कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।
सीएम हेमंत सोरेन, खेल मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मंत्री बन्ना गुप्ता ने उनको बधाई दी है और कहा है हेंब्रम ने राज्य और देश का गौरव बढाया है।
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है, झारखंड के इस बेटे को खूब बधाई। बता दें कि झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के प्रशिक्षक गुरविंदर सिंह के मार्गदर्शन में हेंब्रम पिछले कई सालों से वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे।
एसोसिएशन ने भी दी बधाई
बाबूलाल हेंब्रम की इस सफलता पर झारखंड वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल जायसवाल ने उसे बधाई दी है।
उन्होंने कहा है कि बाबूलाल और उनके प्रशिक्षक गुरुविंदर सिंह आने वाले दिनों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
इधर, मंत्री बन्ना गुप्ता ने उनको बधाई देते हुए कहा है कि बड़ी खुशखबरी आपके साथ साझा कर रहा हूं।
फिजी में आयोजित यूथ कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड के लाल बाबूलाल हेंब्रम ने नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है। पूरे देश को आप पर गर्व हैं बाबूलाल जी।
इसे भी पढ़ें
झारखंड की प्रतिस्मिता ने वेटलिफ्टिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया