पैरामेडिकल में टॉप कर जीशान ने प्रदेश का नाम किया रोशन [Zeeshan brought glory to the state by topping in paramedical]

2 Min Read

रांची। झारखंड राज्य पैरामेडिकल परिषद के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में जीशान आलम ने टॉप रैंक हासिल किया है।

इस साल के झारखंड राज्य पैरामेडिकल परिषद के सेशन 2021-2023 में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षा में जीशान आलम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के चलते उनका नाम पूरे राज्य में सम्मानित किया जा रहा है। आपको बता दें कि जीशान आलम “आइडियल एकेडमी ऑफ पारा मेडिकल साइंस” नामक संस्थान के मेधावी छात्र रहे हैं।

रांची शहर के स्थानीय निवासी जीशान आलम ने पैरामेडिकल के विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में बेहतरीन अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। उनकी इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे संस्थान का नाम रोशन किया है।

जीशान ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और दोस्तों को दिया है। उन्होंने कहा, “यह सब मेरे शिक्षकों और परिवार के समर्थन के बिना संभव नहीं था। उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है।

आइडियल एकेडमी ऑफ पारा मेडिकल साइंस संस्थान के प्राचार्या डॉ. तरन्नुम अफरोज आलम ने जीशान आलम को बधाई देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

इसे भी पढ़ें

यूपीएससी टॉपर आदित्य का है रांची से खास कनेक्शन

Share This Article
Exit mobile version