चाईबासा के नक्सलियों के खिलाफ तीर धनुष लेकर एकजुट हुए ग्रामीण, PLPI के ग्रुप लीडर को मार गिराया! [ Villagers united against Chaibasa with arrows and archery, PLPI group hit the plaza! ]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

चाईबासा। जिले में नक्सलियों के खिलाफ ग्रामीण एकजुट हो गये हैं और जन आंदोलन छेड़ दिया है। चाईबासा के गुदड़ी और गोइलकेरा इलाके के 100 गांवों के करीब 15 हजार से ज्यादा ग्रामीण तीर-धनुष, तलवार और पारंपरिक हथियार के साथ सड़क पर उतर आये हैं।

ग्रामीण चार दिन से इन इलाकों में पहाड़ी के 40 किमी दायरे में ऑपरेशन सेंदरा (शिकार) चला रहे हैं।

इस क्रम में ग्रामीणों ने पीएलएफआई के ग्रुप लीडर मेटा टाइगर को तीर से मार गिराया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

शनिचर सुरीन का भतीजा था मेटा टाइगर

मेटा टाइगर पूर्व उग्रवादी शनिचर सुरीन (अब मृत) का भतीजा था। ग्रामीण पांच अन्य उग्रवादियों की भी तलाश कर रही है,हालांकि इनमें चार के मारे जाने की चर्चा है, लेकिन कोई पुष्टि नहीं कर रहा।

ग्रामीणों के इस आंदोलन को देखते हुए तीन थानों की पुलिस सेंरेगदा में कैंप कर रही है। इधर, शनिवार को सेंरेगदा बाजार बंद रहा।

उग्रवादियों ने दो लोगों की कर दी थी हत्या

यह मामला बालू के अवैध धंधे से शुरू हुआ है। गौरतलब है कि बालू उठाव को लेकर उग्रवादियों ने 24 नवंबर को गिरू गांव के बिनोद तांती व घनसा टोपनो की हत्या कर दी थी।

दो दिन बाद 26 नवंबर को भरडीहा बाजार में सेंरेगदा के नमन लोमगा को भी मार डाला। इन तीन युवकों की हत्या के बाद भी उग्रवादियों पर पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

इससे नाराज ग्रामीणों ने खुद ही हथियार उठा लिया और उग्रवादियों का सेंदरा शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें

चाईबासा में पीएलएफआई ने 2 को धारदार हथियार से काटा [PLFI cuts 2 with sharp weapon in Chaibasa]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं