Saranda IED Blast:
चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में मंगलवार सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। यह घटना जराईकेला थाना क्षेत्र के दीघा इलाके की है, जहां जंगल के रास्ते में छिपाया गया विस्फोटक अचानक फट गया। घटना में 10 वर्षीय श्रेया हेरेंज की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही चाईबासा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
सुबह करीब 8 बजे हुआ विस्फोट
पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों ने पुलिस बल को निशाना बनाने के लिए यह आईईडी लगाया था। लेकिन दुर्भाग्यवश इसकी चपेट में एक बच्ची आ गई।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
सारंडा क्षेत्र में पहले भी नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में ग्रामीणों और जानवरों की मौत हो चुकी है। हाल के महीनों में कई बार हाथी और स्थानीय लोग नक्सलियों की इस कायराना हरकत का शिकार बने हैं।
पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान और तेज किया जाएगा ताकि ऐसे कृत्यों को रोका जा सके।
इसे भी पढ़ें
Naxalite: झारखंड में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 44 44 केन बम बरामद



