धनबाद में भू-धंसान: वैन 400 फीट गहरी खाई में गिरी, 6 मजदूरों की मौत

Anjali Kumari
3 Min Read

Landslide in Dhanbad:

धनबाद। धनबाद के बाघमारा BCCL एरिया-4 के अंगारपथरा ओपी क्षेत्र में एक बड़ा खदान हादसा हो गया। आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा संचालित ओपन कास्ट परियोजना में अचानक ओवरबर्डन (ओबी) स्लाइड हो गया, जिसकी चपेट में मजदूरों को लेकर जा रही सर्विस वैन आ गई। हादसे में वैन करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें मजदूर सवार थे। इसमें से 6 की मौत हो गई। अन्य की तलाश जारी है।

Landslide in Dhanbad: बचाव अभियान जारीः

खदान में पानी भरे होने के कारण मजदूरों के उसमें फंसने और डूबने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही बीसीसीएल प्रबंधन, रेस्क्यू टीम और धनबाद पुलिस मौके पर पहुंची। सुरक्षा विभाग की टीम रस्सियों की मदद से खाई में उतरी और राहत व बचाव अभियान शुरू किया। साथ ही जेसीबी मशीनों से रास्ता बनाने का काम जारी है, ताकि बड़ी संख्या में रेस्क्यू दल मौके तक पहुंच सके। बीसीसीएल अधिकारियों ने बताया कि छह मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

Landslide in Dhanbad: प्रबंधन पर लापरवाही का आरोपः

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि खदान प्रबंधन ने डीजीएमएस (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ माइन्स सेफ्टी) के नियमों की अनदेखी की। खदान में जिस तरह की ट्रेंच कटिंग होनी चाहिए थी, वैसा नहीं किया गया। यही लापरवाही इस भीषण हादसे का कारण बनी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हादसे के दौरान पास की बस्ती में भू-धंसान हुआ, जिससे कई घर जमींदोज हो गए। ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की।

Landslide in Dhanbad: सांसद ढुल्लू महतो पहुंचेः

धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि यह हादसा बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है। सांसद ने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस हादसे में छह मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है।

Landslide in Dhanbad: बाबूलाल ने जताया दुखः

इस घटना पर झारखंड भाजपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ पर लिखा, “धनबाद के बीसीसीएल कतरास क्षेत्र अंतर्गत अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग साइट पर हुई भीषण दुर्घटना में छह मजदूरों की असमय मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक और दुखद है।

@CoalIndiaHQ पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करें तथा भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करे। साथ ही, पीड़ित परिवारों को यथोचित मुआवजा, आश्रितों के रोजगार की व्यवस्था करें। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।

इसे भी पढ़ें

Landslide in Kullu-Manali: दिल्ली में यमुना का पानी घरों में घुसा, पूरे पंजाब में बाढ़, 30 की मौत, कुल्लू-मनाली में लैंडस्लाइड से मौतों की संख्या बढ़कर हुई 10


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं