रांची। झारखंड में बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए गुरुवार को अनूठ प्रयोग हुआ। यहां सभी स्कूल के पोषक क्षेत्रों में सीटी बजाकर बच्चों को स्कूल बुलाया गया। झारखंड के सभी जिलों से सुबह स्कूल के वक्त शिक्षक और छात्र सीटी बजाते दिखे।
स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए राज्य में शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित अनूठी पहल ‘सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओं’ का अभियान चला। आज राज्य के हर कोने से जब बच्चे स्कूल के लिए निकले, तो उनके हाथों में सीटी थी और बच्चे सीटी बजाते हुए स्कूल जा रहे थे।
सिमडेगा की तर्ज पर शुरू हुआ अभियान
सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ अभियान सिमडेगा के सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ अभियान के तर्ज पर ही पूरे राज्य में शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन प्रातः स्कूल में हाउस के कैप्टन और क्लास मॉनिटर सीटी बजाते हुए अपने गांव, कस्बो, टोलो के बच्चो को स्कूल चलने के लिए प्रेरित करते है। सीटी बजते ही बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार हो जाते है और अपने सहपाठी के साथ स्कूल जाते हैं।
अभिभावक भी हो रहे जागरूक
इस अभियान से बच्चों के अभिभावक भी जागरूक हो रहे हैं। पहले बच्चों द्वारा गलत जानकारी या स्कूल बंद होने की जानकारी देकर स्कूल नहीं जाने का बहाना बनाया जाता था। अब सीटी बजते ही माता पिता यह समझ जाते हैं कि स्कूल खुला है और उन्हें अपने बच्चों को समय पर तैयार करके स्कूल भेजना है।
इसे भी पढ़ें
एक फरवरी आम बजट पेश करेगी केंद्र सरकार



