लालपुर थाने में दो युवकों ने कर दी ASI की बेरहमी से पिटाई [Two youths brutally beat up ASI in Lalpur police station]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

रांची: राजधानी रांची में दो युवकों ने गुंडागर्दी की सारी हदें को पार करते हुए पुलिस थाना के अंदर घुसकर एएसआई की जमकर पिटाई कर दी।

वहीं एएसआई की पिटाई का काफी तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक पुलिस थाने के अंदर ही एएसआई की पिटाई कर रहे हैं।

इस दौरान थाने में कई अन्य लोग भी मौजूद हैं। युवकों ने थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। वहीं सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने के बाद युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एएसआई के साथ हुई मारपीट की घटना को 6 सितंबर की बताई जा रही है। देर रात रांची के लालपुर थाना की पुलिस के द्वारा रात में गश्त की जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार सफेद रंग की कार को पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया।

सफेद रंग की जिस कार को पुलिस के द्वारा रोका गया उस पर भाजपा प्रदेश के कार्य समिति सदस्य का नेम प्लेट लगा था।

पुलिसकर्मियों के द्वारा जब गाड़ी की चेकिंग के दौरान कागजात मांगे गए तो गाड़ी में मौजूद दोनों युवक अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगे।

पुलिस ने लॉकअप मे किया बंद

पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों युवकों को किसी प्रकार काबू करके थाने ले जाया गया। थाने के अंदर आते ही दोनों युवक ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

पुलिसकर्मियों के द्वारा उन्हें रोका गया तो युवकों ने थाने के अंदर ही पुलिस अधिकारी की पिटाई शुरू कर दी। काफी देर तक दोनों युवक थाना के अंदर गुंडागर्दी करते रहे।

तो वहीं मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ मुक्कों की बारिश कर दी।

हालांकि अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने के बाद उन्हें किसी प्रकार काबू मे करने के बाद लॉकअप में बंद किया गया। पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के दोनों आरोपी युवक वर्दी उतरवाने की भी धमकी दे रहे थे।

घटना के वक्त मारपीट की वीडियो सबूत के तौर पर पुलिस के द्वारा सुरक्षित रख लिया है।

हालांकि पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी युवकों का किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है, झूठी शान के लिए फर्जी तरीके से गाड़ी में एक राजनीतिक पार्टी का स्टीकर और झंडे का प्रयोग कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें

लालपुर में ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं